AHSEC Class 12 Hindi Syllabus 2022 Exam

AHSEC Class 12 Hindi Syllabus and Question Paper Pattern for 2022 Exam

Unitwise Distribution of Course contents:

Unit-I: अपठित बोध (Unseen Passage):  20 Marks

  1. काव्यांश-बोध पर आधारित पाँच लघुत्तरात्मक प्रश्न (1×5) = 5 Marks
  2. गद्यांश-बोध पर आधारित बोध, प्रयोग, रचनांतरण, शीर्षक आदि पर लघुत्तरात्मक प्रश्न 15 Marks

Unit-II: रचनात्मक लेखन एवं जन-संचार माध्यम: 5 x5=25 Marks

  1. निबंध (किसी एक विषय पर)
  2. कार्यालयी पत्र (विकल्प सहित)
  3. प्रिंट माध्यम, संपादकीय, रिपोर्ट, आलेख आदि पर पाँच अतिलघुत्तरात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे
  4. * आलेख (किसी एक विषय पर)
  5. फीचर लेखन (जीवन-संदर्भी से जुड़ी घटनाओं और स्थितियों पर फीचर लेखन-विकल्प सहित)

Unit-III: आरोह भाग-2 (काव्य भाग 20 Marks और गद्य भाग 20 Marks)

  1. दो काव्यांशों में से किसी एक पर अर्थ ग्रहण के चार/पाँच प्रश्न काव्यांश के सौन्दर्यबोध पर दो काव्यांशों में विकल्प दिया जाएगा तथा किसी एक काव्यांश के तीनों प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
  2. कविताओं को विषय-वस्तु से संबंधित तीन में से दो लघुत्तरात्मक प्रश्न
  3. दो में से किसी एक गद्यांश पर आधारित अर्थ-ग्रहण के चार प्रश्न
  4. पाठों की विषय-वस्तु पर आधारित पांच में से चार बोधात्मक प्रश्न

Unit-IV: वितान भाग-2

पूरक पुस्तक: 15 Marks

  1. पाठों की विषयवस्तु पर आधारित तीन में से दो बोधात्मक प्रश्न
  2. विचार/संदेश पर आधारित तीन में से दो लघुत्तरात्मक प्रश्न

निर्धारित पुस्तकें:

(i) आरोह-भाग-2: एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा विकसित और असम राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, गुवाहाटी द्वारा प्रकाशित

(ii) वितान भाग-2: एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा विकसित और असम राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, गुवाहाटी द्वारा प्रकाशित

(iii) अभिव्यक्ति और माध्यम: एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा विकसित और असम राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, गुवाहाटी द्वारा प्रकाशित

The following prose & Poetry pieces are prescribed for H.S. Final year course in Hindi

आरोह-भाग-2

काव्य खंड

  1. दिन जल्दी-जल्दी ढलता है – हरिवंशराय बच्चन
  2. कविता के बहाने – कुँवर नारायण
  3. कैमरे में बंद अपाहिज – रघुवीर सहाय
  4. सहर्ष स्वीकारा है – गजानन माधव मुक्तिबोध
  5. उषा – शमशेर बहादुर सिंह
  6. कवितावली -तुलसीदास
  7. रूबाइयाँ – फिराक गोरखपुरी
  8. छोटा मेरा खेत – उमाशंकर जोशी

गद्य खंड

  1. बाजार दर्शन – जैनेंद्र कुमार
  2. काले मेघा पानी दे -धर्मवीर भारती
  3. चार्ली चैप्लिन यानी हम सब -विष्णु खरे
  4. नमक – रजिया सज्जाद जहीर
  5. शिरीष के फूल – हजारीप्रसाद द्विवेदी

वितान भाग-2

पूरक पुस्तक

  1. सिल्वर वैडिंग – मनोहर श्याम जोशी
  2. अतीत में दबे पाँव – ओम थानवी

Leave a Comment

error: Content is protected !!