त्रिवर्षीय स्नातक हिंदी सामान्य पाठ्यक्रम
B. COM. – HINDI (PROGRAMME) 3rd – SEMESTER
COURSE MIL-1 [Credit – 6] (L-5, T-1)
[व्याख्यान: 14X5-70 (5 क्रेडिट) शिक्षण 14X1: 14(1 क्रेडिट)]
Total Marks-100 (Th-80+IA-20)
हिंदी भाषा और व्याकरण
भाषा दो व्यक्तियों के बीच संप्रेषण की माध्यम है। भाषा के बिना मनुष्य गूंगा है। जीवित प्राणियों में एक मनुष्य ही ऐसा है जो अपनी भाषा को संरक्षित रखा है। मनुष्यों में भी अलग-अलग देशो, प्रदेशी और प्रदेशी में भी अलग-अलग क्षेत्रों की अपनी भाषा होती है। ऐसे परिस्थितियों में मनुष्य इशारों की सहायता से अपना काम चलाता है, लेकिन उसे भाषा की संज्ञा नहीं दी जा सकती है। इस पत्र में भाषा की विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया है। व्यक्ति जब भाषा का प्रयोग करता है तो उसे कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जैसे- उच्चारण की समस्या, लिंग निर्धारण की समस्या, वाक्यों के गठन, संप्रेषण। इसी बात को ध्यान में रखकर इसे पाठ्यक्रम में स्थान दिया गया है।
Unit – 1: इकाई 1 (L-18, T-4) अंक-20
भाषा की परिभाषा – प्रकृति, एवं विविध रूप, हिंदी भाषा की विशेषताएँ,
Unit – 2: इकाई 2 (L-18, T-4) अंक-20
हिंदी की वर्ण व्यवस्था: स्वर एवं व्यंजन – प्रकार एवं प्रयोग ऊष्म अल्पप्राण, महाप्राण । घोष, अधोष,
Unit – 3: इकाई 3 (L-17, T-4) अंक-20
शब्द व्यवस्था संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण, उपसर्ग, प्रत्यय संधि, कारक, शब्दसौत : तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशज/आगत
Unit – 4: इकाई 1 (L-17, T-4) अंक-20
वाक्य व्यवस्था: वाक्य, उपवाक्य – स्वरूप एवं भेद,
Also Read: हिन्दी भाषा और व्याकरण Question Paper 2021