जाग पियारी अब का सोवै | IGNOU MHD Notes | MHD – 01 (हिंदी काव्य)

IGNOU MHD Notes and Solved Assignments

Jaag Pyari Ab ka Sove (जाग पियारी अब का सोवै)

MHD – 01 (हिंदी काव्य)

निम्नलिखित काव्यांश की संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए ।

जाग पियारी अब का सोवै

रैन गई दिन काहे को खोवै II

जिन जागा तिन मानिक पाया

तैं बौरी सब सोय गँवाया II

पिय तेरे चतुर तू मूरख नारी

कबहुँ न पिया की सेज सँवारी II

तैं बौरी बौरापन किन्ही

भर-जोबन पिय अपन न चीन्ही II

जाग देख पिय सेज न तेरे

तोहि छाँड़ उठि गए सबेरे II

कहैं ‘कबीर’ सोई धुन जागै

शब्द-बान उर अंतर लागै II

प्रसंग :

प्रस्तुत  पद्यांश हमारी पाठ्यपुस्तक हिंदी काव्य – 1 के खंड दो से अवतरित हैं । इसके रचयिता निर्गुण भक्ति शाखा के सम्राट समाज सुधारक निर्भीकवर्ता  हिंदू – मुस्लिम एकता के समर्थक एवं भाषा के डिक्टेटर  संत कबीर दास जी हैं  ।

संदर्भ:

इस भजन में कबीर दास जी ने लोभ , क्रोध , मोह , तृष्णा में उलझे मानव को आगाह किया है कि यह मानव शरीर बड़े भाग्य से प्राप्त हुआ है । अत:  इसकी उपयोगिता ईश्वर की भक्ति में लगाकर जीवन मरण के बंधन से मुक्त होना है ना कि आमोद प्रमोद में इसे नष्ट करना है  ।

व्याख्या :

” बड़े भाग्य मानुष तन पावा ।

सुर दुर्लभ सद ग्रंथन गावा  ।। 

साधन – धाम मोक्ष कर द्वारा ।

पाइ  जे  परलोक संवारा ” ।। 

आत्मा को संबोधित करते हुए कबीरदास जी कहते हैं कि हे मनुष्य अब तो तुम सजग हो  जाओ । अब भी तुम आमोद  प्रमोद में क्यों खोए हुए हो । अब अज्ञानता और लोभ मोह रूपी निशा का  परित्याग करो ।

सोने और आमोद  प्रमोद में अपने जीवन को क्यों नष्ट कर रहे हो । जो जागता है उसका जीवन सार्थक हो जाता है । माया – मोह के बंधनों को छोड़कर मोक्ष को प्राप्त कर लेता है । ईश्वर सब गुणों से परिपूर्ण है । आत्मा अपूर्ण है , अज्ञान है , तभी तो उसने कभी ईश्वर के प्रति प्रेम भाव नहीं दर्शाया । 

हे मानव तूने अपने जीवन को व्यर्थ में या अज्ञानता में नष्ट कर दिया है । कभी भी ईश्वर के स्वरूप को समझा नहीं , उसके गुण को जाना नहीं निरंतर माया – मोह , भोग – विलास में डूबा रहा । माया – मोह को त्याग करो । अज्ञानता यानी माया – मोह को छोड़ो ।

आत्मिक ज्ञान के द्वारा ईश्वर के स्वरूप को जानो , तभी जीवन धन्य होगा । ईश्वर की शरण में जाने पर ही जीवन सार्थक होगा । इसीलिए माया – मोह , भोग – विलास , आमोद – प्रमोद पाखंड को त्यागो और ह्रदय में ईश्वर नाम को धारण करो , जिससे तुम्हारा जीवन सफल बने । 

“चल चकई तेंही सर विसय जह नहीं रही विक्षोह I

रहे एक टक दिवसई सूरहृदय हंस संदोह” II

विशेष :

(१) कबीर ने आत्मा और परमात्मा के वियोग और संयोग की स्थिति का वर्णन किया है ।

(२) मानव को भोग – विलास का त्याग कर अध्यात्म पद पर चलने का संदेश दिया है  ।

(३) सांसारिक जीवन को रात के रूप में चित्रित कर प्रकाश की ओर बढ़ने का परामर्श दिया है ।

भाषा शैली:

कबीर की भाषा सधुक्कड़ी है । इसमें भोजपुरी , फारसी आदि शब्दों की बहुलता है । भाषा सरल एवंम अपने भाव को व्यक्त करने में समर्थ है ।

और पढ़े:

IGNOU MHD SYLLABUS, NOTES AND SOLVED ASSIGNMENTS

मन ना रँगाए, रँगाए जोगी कपड़ा (Mann na Rangaye, Rangaye Jodi Kapda)

दसन चौक बैठे जनु हीरा (Dashan Chauk Baithe Janu Hira)

नागमती चितउर-पथ हेरा । पिउ जो गए पुनि कीन्ह न फेरा (Naagmati Chiutar path hera)

Visit IGNOU Official Website for IGNOU MHD Details

Leave a Comment

error: Content is protected !!